25 November 2019

Rajasthan High Court Driver & Class IV Online Form & DATES & SYLLABUS

Rajasthan High Court Driver & Class IV Online Form 2019
Post: 3678
Fee
For General/ OBC/ BC/ EWS/ Other State Candidates: Rs. 150/-
For SC/ ST/ PWD Candidates: Rs. 100/-
Important Dates
Starting Date- 18-11-2019 at 01:00 Hrs
Last Date: 17-12-2019 by 11:59 PM
Age Limit (as on 01-01-2020)
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 40 Years
Age relaxation is applicable as per rules
Qualification
-Secondary
विज्ञप्ति
विज्ञप्ति

Syllabus

 परीक्षा की स्कीम, पाठ्यक्रम एवं चयन की रीति (Scheme, Syllabus of Examination and Mode of
Selection
(1) कार्यालय चपरासी/समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा, जिसमें
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित हैं, जो कि क्रमश: 85 और 15 अंक के होंगे।

(2) सामान्य लिखित परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी, जिसमें मैट्रिक मानक (Matriculation Standard) के
वस्तुनिष्ठ प्रकार--बहुविकल्पीय प्रश्न, निम्न को शामिल करते हुए होंगे
(क) सामान्य हिन्दी
(ख) सामान्य अंग्रेजी,
(ग) राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां।
(3) लिखित परीक्षा में कुल 85 प्रश्न (प्रत्येक 1 अंक) होंगे जिनमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व राजस्थानी संस्कृति

एवं बोलियां हेतु क्रमश 40, 25 एवं 20 प्रश्न हो सकेंगे। गलत उत्तर हेतु कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
(4) लिखित परीक्षा ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
(s) लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कुल रिक्तियों (प्रवर्गवार) के पांच गुना सीमा तक के अभ्यर्थियों को

साक्षात्कार में बुलाने हेतु योग्य घोषित किया जाएगा।
स्पष्टीकरण- लिखित परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को

साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
(6) साक्षात्कार, उम्मीदवार की समग्र उपयुक्तता को आकलित करने के उद्देश्य से होगा।
(7) चयन के लिए. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

स्पष्टीकरण
(i) लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में समान कुल अंक लाने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, साक्षात्कार में अधिक

अंक लाने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
(ii) लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में समान कुल अंक प्राप्त करने के साथ-साथ, साक्षात्कार में भी समान अंक

हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में, आयु में बड़े अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
(8) अर्हक अंक (Outliving Marks) -
(i) साक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों को
लिखित परीक्षा में 34 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 38 अंक प्राप्त करने होंगे।

(ii) चयन हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों को
लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में कुल 40 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को कुल 45 अंक
प्राप्त करने होंगे।
(9) लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus of Written Test):-
General Hindi
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि विलोम शब्द, पर्यायवाची, काल. शब्द शुद्धि. वाक्य शुद्धि, मुहावरे,
लोकोक्तियाँ, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन।
General English:

Tenses, Articles, Active & Passive Voice, Direct & Indirect Speech, Modals (Command,
Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One word, Gender,
Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex & compound
sentences, Vocabulary.
Rajasthani Culture and Dialects:

राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति,
राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले. त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक
व दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी-देवता, राजस्थान लोकगीत
एवं लोक नृत्य।

No comments:

Post a Comment